बक्सर, 14 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए जिला पदाधिकारी साहिला द्वारा समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है।
उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, गति सीमा के पालन तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की। प्रचार वाहन जिले के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में माइकिंग, पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगा। “सड़क सुरक्षा—जीवन रक्षा” जैसे संदेशों का व्यापक प्रचार किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



