रोहतक प्रशासन का अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा, पुलिस बल रहा तैनात

रोहतक, 08 जनवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन द्वारा जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों-कालोनियों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम गांव कलानौर खुर्द व खेरड़ी पहुंची और जेसीबी के माध्य से अवैध निर्माण को गिराया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। उपायुवक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला में अवैध निर्माण-कॉलोनी के विरुद्ध जिला प्रशासन का तोड फोड अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों या डीलर-भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जा रही है। उन्होंने साफ साफ कहा कि जिले में अवैध कालोनिया किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल