झज्जर में आएंगे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और नायब सिंह सैनी

झज्जर, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिला के गांव काबलाना में नाथ संप्रदाय के एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह, राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक व बाबा मस्तनाथ मठ स्थल बोहर के गद्दीनशीन महंत बाबा बालक नाथ और अन्य नेता शामिल होंगे। इन बड़ी हस्तियों के आगमन को लेकर आयोजक संस्था और प्रशासन की ओर से भी तैयारियां कर दी गई हैं। साथ ही पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

जिला के गांव कबलाना में स्थित आश्रम व मंदिर में बाबा पाल नाथ की प्रतिमा स्थापना के लिए आठमान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां गांव और नाथ पंथ की ओर से व्यापक स्तर पर की गई हैं। शनिवार को भी यहां आयोजित भंडारा कार्यक्रम में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ साथ नाथ पंथ से महाराज भी पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। नाथ पंथ के अध्यक्ष बाबा कृष्ण नाथ महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर से नाथ महाराज पहुंचेंगे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।

शनिवार को कार्यक्रम के तहत गांव में कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें हजारों महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। पुलिस की ओर से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले बड़े वाहनों के लिए रास्ता डायवर्ट किया गया है। यहां आने वाले हजारों संतों के लिए कई एकड़ जमीन में अलग अलग विशाल पांडाल भी तैयार किए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज