नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। भारत की प्रमुख स्वायत्त क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और प्लेटफॉर्म सर्विसेज- योत्ता डेटा सर्विसेज ने शुक्रवार को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।
योत्ता डेटा सर्विसेज के सह-संस्थापक और सीईओ सुनील गुप्ता ने कहा कि इस समझौते का उद्देश्य भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली के लिए एक एआई-सक्षम शिक्षा वितरण मॉडल विकसित करना है। योत्ता के इनफ्रास्ट्रक्चर, सर्वर्स और प्लेटफॉर्म समर्थन से आईपीयू से संबद्ध 125 से ज्यादा कॉलेजों के 2,00,000 से अधिक छात्रों को बिना किसी लागत के 350 से अधिक एआई-सक्षम शैक्षिक पाठ्यक्रम प्रदान किए जाएंगे।
सुनील गुप्ता ने कहा, हम शिक्षा को अधिक व्यक्तिगत और प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, साथ ही विश्वविद्यालयों को अधिक कुशलता से संचालित करने में मदद कर रहे हैं। यह भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति और डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण के साथ संरेखित है।
आईपीयू के कुलपति डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि एआई प्लेटफॉर्म एआईसीटीई संस्थानों के छात्रों के लिए एक मुख्य गेटवे के रूप में काम करेगा और योत्ता के सहयोग से एक शिक्षण-शिक्षण संग्रहालय स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जिससे देश के एक हजार से अधिक विश्वविद्यालय सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।
प्रो. वर्मा ने कहा कि इस पहल से शिक्षा की गुणवत्ता वास्तव में स्केलेबल, सुलभ और किफायती हो जाएगी। योत्ता इस परियोजना के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा और आईपीयू के परामर्श से अन्य विश्वविद्यालयों में इस मॉडल को बढ़ाने में मदद करेगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी



