भारत विकास परिषद की युवा प्रखर प्रतियोगिता में एआई पर हिंदी वाद-विवाद व आशु भाषण
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। भारत विकास परिषद द्वारा युवा वर्ग में अभिव्यक्ति एवं संप्रेषण कौशल विकास तथा संस्कार उन्नयन के उद्देश्य से परिषद के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र की ओर से सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर में “युवा प्रखर प्रतियोगिता” के अंतर्गत हिंदी वाद-विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “एआई मानव जीवन के लिए वरदान है” रखा गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता, आईपीएस, महानिदेशक पुलिस मुख्यालय एवं सदस्य मानवाधिकार आयोग रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि समर्पण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दौलत राम माल्या थे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव शिवदयाल मंगल, क्षेत्रीय संस्कार संयोजक राजीव शरण सक्सेना, प्रांतीय अध्यक्ष रणवीर सिंह त्यागी, प्रांतीय संयोजक हेमंत जोशी, क्षेत्रीय संगठन सचिव महेश मित्तल तथा प्रांतीय महासचिव संजीव भार्गव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महासचिव संदीप वाल्दी ने की।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एआई के पक्ष में वैज्ञानिक शोध, चिकित्सा, सुरक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की भूमिका को रेखांकित किया, वहीं विपक्ष में रोजगार समाप्ति, संस्कार एवं भावनात्मक शून्यता, डिजिटल हिंसा और डीपफेक जैसे मुद्दों को केंद्र में रखते हुए अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, पाली, कोटा, सवाईमाधोपुर और प्रतापगढ़ सहित सात प्रांतों के 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता में सुबोध महिला महाविद्यालय, जयपुर प्रांत का दल विजेता रहा। वाद-विवाद में कोटा की पारुल मीना तथा आशु भाषण में बीकानेर की ऐश्वर्या अरोड़ा की प्रस्तुति को विशेष रूप से सराहा गया।
इस अवसर पर त्रिभुवन ने आशु भाषण को मौलिक बताते हुए युवाओं को वैचारिक एकाग्रता बढ़ाने, सोशल मीडिया से प्राप्त सूचनाओं की प्रमाणिकता जांचने और अपने विचारों को मौलिक बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। क्षेत्रीय संघ चालक ने युवाओं से स्वाभिमान शून्यता से बाहर आकर श्रेष्ठतम स्व को अपनाने और कर्तव्यपरायण बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय महासचिव संजीव भार्गव ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विजेता दल को शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



