सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (हि.स)। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 504 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम रमजान अली उर्फ अब्बास है। आरोपित मालदा का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित शुक्रवार रात मालदा से ट्रेन के जरिए नक्सलबाड़ी पहुंचा और रेलवे स्टेशन से सटे पुराने पेट्रोल पंप इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसके बयानों में असंगति पाए जाने पर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 504 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई।
इसके बाद आरोपित युवक को गिरफ्तार कर नक्सलबाड़ी थाने ले जाया गया। आरोपित मालदा का एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



