शादी से ठीक पहले युवक ने की खुदकुशी

रांची, 29 नवंबर (हि.स.)। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू मधुकम इलाके में एक खुदकुशी का मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रितेश पांडेय के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि युवक की जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से ठीक पहले उसने यह कदम उठा लिया। शनिवार को रितेश पांडेय ने अपने घर में खुदकुशी कर ली। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन इस खुदकुशी के पीछे के कारणों पर संदेह जता रहे हैं और उन्होंने इसकी गहन जांच की मांग की है। उनका कहना है कि रितेश ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया, इसकी स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए। कुछ परिजनों का यह भी आरोप है कि युवक ने किसी दबाव या परेशानी के चलते यह कदम उठाया होगा। इसकी वजह से वे बिना ठोस कार्रवाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने देना चाहते।

घटना की सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी परिजनों को समझाने-बुझा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे