हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर पड़े रहे। बुधवार को राहगीरों की नजर पड़ने पर घटना का खुलासा हो सका।
भभौरा गांव निवासी निखिल सिंह (30) अपने साथी हर्षित सिंह (24) के साथ सुमेरपुर कस्बे से बाजार कर बाइक से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे भभौरा मार्ग पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। अंधेरा और सुनसान मार्ग होने के कारण रात भर किसी की नजर उन पर नहीं पड़ी।
बुधवार को राहगीरों ने दोनों युवकों को सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा देखा। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने निखिल सिंह को मृत घोषित कर दिया। हर्षित सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मृतक निखिल सिंह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। वह मनरेगा मजदूर के रूप में कार्य करता था और अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने पीछे विधवा मां रेखा सिंह, भाई नितेश सिंह, पत्नी सोनिका सिंह और एक वर्षीय दुधमुंही बेटी नाइशा सिंह को छोड़ गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। वहीं हर्षित सिंह की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है, जिससे परिजन चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भभौरा मार्ग पर रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही रहती है, लेकिन सड़क पर रोशनी और गश्त की उचित व्यवस्था न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की गई है। हादसे के बाद फरार वाहन चालक की तलाश कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



