ससुराल गया था पत्नी को मनाने, 10 दिन बाद नदी किनारे मिला शव

बरेली, 26 दिसंबर (हि.स.) । भुता थाना क्षेत्र के ग्राम फैजनगर में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर अमृत सरोवर तालाब के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है। शव मिलने की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों में चीख-पुकार शुरू हो गई।

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर तालाब किनारे पड़े शव पर पड़ी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे का शव देखकर माता-पिता बदहवास हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिजनों के अनुसार विशाल करीब 10 दिन पहले अपनी पत्नी मुस्कान को मनाने के लिए उत्तराखंड के सितारगंज स्थित ससुराल गया था। डेढ़ महीने पहले पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। विशाल पहले भी दो बार उसे लेने गया, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। पांच माह की बच्ची का पिता विशाल तीसरी बार पत्नी को मनाने गया था, लेकिन वह जीवित वापस नहीं लौटा।

मृतक के पिता रिंकू का आरोप है कि पारिवारिक तनाव और पत्नी से दूरी के कारण विशाल मानसिक रूप से काफी परेशान था और इसी कारण उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस का कहना है कि शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल गांव में शोक का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार