बलरामपुर: शादी के दबाव से तंग युवक ने प्रेमिका की हत्या कर बोरी में दबाया शव, मां भी शामिल

बलरामपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। गुरुवार देर रात ग्राम सिलाजु में युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी और वारदात को छिपाने के लिए शव को बोरी में भरकर गड्ढे में दबा दिया। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम में आरोपित युवक की मां ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मां–बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक सिलाजु निवासी रविंद्र गोंड का ग्राम कुसफर की फूलवंती (25वर्ष) से कई महीनों से प्रेम संबंध चल रहा था। रिश्ते में बढ़ती नजदीकियों के बाद फूलवंती शादी के लिए दबाव बनाने लगी, लेकिन रविंद्र विवाह के लिए तैयार नहीं था। तनाव इतना बढ़ गया कि हाल ही में युवती ने सनावाल थाने में रविंद्र के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिससे युवक बेहद परेशान था। यही नाराजगी और तनाव बाद में उसकी हत्या की योजना की वजह बनी।

घटना 8 दिसंबर की रात करीब 8 बजे की है। रविंद्र ने फूलवंती को “घर छोड़ने” का बहाना बनाकर अपने साथ चलने को कहा। सुनसान जंगल की ओर बढ़ते हुए दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। बहस बढ़ने पर रविंद्र ने मौका पाकर फूलवंती के ही दुपट्टे से उसका गला कसकर हत्या कर दी।हत्या के तुरंत बाद रविंद्र घर लौटा और अपनी मां देवंती देवी को पूरी घटना बता दी। दोनों ने मिलकर शव ठिकाने लगाने की योजना बनाई।शव को बोरी में भरा गया, इसके बाद गांव के पास बहने वाले नाले किनारे एक गहरे गड्ढे में दबाया गया। फिर ऊपर से सूखे पत्तों से ढककर पहचान छिपाने की कोशिश की गई

लड़की के नहीं लौटने पर बढ़ा संदेह, पुलिस पूछताछ में टूटा आरोपित

अगली सुबह फूलवंती के घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। परिजनों ने रविंद्र से बार–बार पूछताछ की, लेकिन वह गोल-मोल जवाब देता रहा। संदेह गहराने पर परिवार ने रामचंद्रपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कड़ी पूछताछ में आखिरकार रविंद्र टूट गया और उसने पूरी वारदात कबूल कर ली।

मां–बेटे दोनों गिरफ्तार, शव बरामद; जांच जारी

रामचंद्रपुर थाना प्रभारी मनोज नवरंगे ने बताया कि, पुलिस ने आरोपित रविंद्र और उसकी मां देवंती देवी को आज गुरूवार काे गिरफ्तार कर लिया है। शव नाले किनारे दफन अवस्था में बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय