हमीरपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले में बुधवार को अपने सूने घर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ निवासी बालेंद्र यादव उर्फ़ अनूप यादव (42) पुत्र राजबहादुर ने बुधवार दोपहर अपने सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय युवक ने आत्महत्या की घर में कोई नहीं था। पत्नी एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायके गई हुई थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस सम्बन्ध में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक चंद्रशेखर गौतम ने बताया कि सूचना मिली है उपनिरीक्षक को भेजा गया है, अगर घर वाले चाहेंगे तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मृतक अपने परिवार में पांच भाईयों में था, जबकि दो भाईयों की पहले मौत हो चुकी है और यह तीसरे भाई की मौत हुई है। मृतक शराब पीने का आदी था। जबकि जुआ शराब के चलते अक्सर लोगों से रुपये उधार लेता रहता था। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक मासूम बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



