पलवल-नूंह मार्ग पर बदमाशों ने फायरिंग कर युवक को उठाया, पुलिस ने रेस्क्यू किया
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
-दो नामजद समेत 15 पर केसपलवल, 21 दिसंबर (हि.स.)। पलवल-नूंह मार्ग पर दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने कार को टक्कर मारकर पलटा दिया, फिर फायरिंग कर मारपीट की और युवक को जबरन अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। पुलिस की तत्परता से आरोपित अपहृत युवक को सिकरावा गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नूंह जिले के बैंसी गांव निवासी शाहरुख ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं अपने भाई सलमान और चार अन्य साथियों के साथ साइबर थाना पलवल से अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार हथीन मोड़ से नूंह रोड पर करीब एक किलोमीटर आगे पहुंची, तभी पीछे से एक और सफेद कार और छह बाइकों पर सवार करीब 10 युवक मौके पर पहुंच गए और उन्हें घेर लिया।
उन्हाेंने बताया कि असलम और अलीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया। इस दौरान अलीम ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। आरोप है कि बदमाशों ने सलमान को कार से बाहर खींच लिया, उसके कपड़े उतारकर बेरहमी से मारपीट की और फिर उसे जबरन अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। ओराेपिताें ने सलमान को सिकरावा गांव के पास छोड़कर फरार हो गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित की कार में रखे 50 हजार रुपये भी लूट लिए।
शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद ने रविवार को बताया कि पीड़ित शाहरुख की शिकायत पर दो नामजद सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



