गुवाहाटी, 7 जनवरी (हि.स.)। गुवाहाटी में पुलिस ने हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
असम पुलिस के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने आज बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पानबाजार पुलिस की एक टीम ने बुधवार तड़के 2 नंबर रेलवे गेट इलाके में अभियान चलाकर एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान ऐनुल हक (25) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, तलाशी के दौरान आरोपित के पास से छह प्लास्टिक वायल में रखी संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई, जिसका कुल वजन 11.7 ग्राम बताया गया है। आरोपित वर्तमान में लकटोकिया स्थित 2 नंबर रेलवे गेट क्षेत्र का निवासी है, जबकि उसका स्थायी पता धुबरी जिले के फकीरगंज थाना अंतर्गत कोलापीठा गांव बताया गया है।
पानबाजार पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपित से आगे की पूछताछ जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



