
सिरसा, 15 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) में पदों को जानबूझकर खाली छोड़े जाने और अनुसूचित जाति (एससी) व पिछड़ा वर्ग (बीसी) की आरक्षित पोस्ट न भरे जाने के मुद्दे को लेकर गुरुवार को हरियाणा युवा कांग्रेस ने सिरसा के कांग्रेस भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और एचपीएससी चेयरमैन का पुतला फूंक कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को कमजोर कर रही है और पदों को खाली छोडक़र युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कटारिया ने कहा कि आज सरकार इस आंदोलन को केवल हरियाणवी बनाम बाहरी के मुद्दे तक सीमित करने की कोशिश कर रही है, जबकि असली और बड़ा मुद्दा यह है कि योग्य उम्मीदवारों के होते हुए भी हजारों पद खाली छोड़े जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि एक सोची-समझी नीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे गंभीर स्थिति एससी और बीसी वर्ग की आरक्षित पोस्ट को लेकर है, जिन्हें लगभग शून्य के बराबर भरा गया है।
युवा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से सीधे सवाल पूछते हुए कहा कि एससी और बीसी के योग्य कैंडिडेट होने के बावजूद पोस्ट खाली क्यों हैं? एक ओबीसी मुख्यमंत्री के रहते पिछड़े वर्ग की भर्तियां क्यों नहीं की जा रहीं? उन्होंने 35 प्रतिशत कट-ऑफ को आरक्षण खत्म करने का हथियार बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था मेरिट के नाम पर दलित-पिछड़े युवाओं के साथ अन्याय है। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से जवाब मांगते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाली पद नहीं भरे गए और आरक्षित वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर मोहित शर्मा, नवदीप कम्बोज, सतीश खिचड़, गोबिंद नंबरदार, सौरभ सहारण, आनंद भांभू, भूपेंद्र शर्मा, कुंवरवीर सिहाग, शिवराज रानियां शुभम नाहर, लक्की ओढ़ां, परमवीर जैन, कमल कांटिवाल, बिनय, गुरविंदर गिल, पंकज खारिया, शुभम पूनियां मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



