कटिहार में पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
कटिहार, 17 जनवरी (हि.स.)। मेरा युवा भारत, कटिहार के तत्वाधान में पांच दिवसीय आवासीय अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2026 का शुभारंभ नूतन लाउँन विवाह भवन कटिहार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माय भारत महानिदेशक नामित चयन समिति सदस्य बबन कुमार झा एवं अभिषेक कुमार, बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र यादव, ब्रजमोहन यादव जिला परियोजना पदाधिकारी जिला गंगा समिति ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना ने बताया की कटिहार जिले में पटना जिले से युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं का आगमन हुआ है। जिला युवा अधिकारी ने कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के मध्य जुड़ाव एवं साहचर्य स्थापित करना, विभिन्न जिलों की सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और चुनौतियों को समझना, विविधता का प्रदर्शन के द्वारा राष्ट्र निर्माण हेतु एकता की भावना को मजबूत करना है।
मुख्य अतिथि तारकिशोर प्रसाद ने कार्यक्रम में आए युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए विकसित भारत @2047 के संकल्प में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होनी। युवा नेतृत्व के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम अनुभव प्राप्ति हेतु आवश्यक है। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को कटिहार की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत एवं भौगोलिक जानकारी प्रदान की गई जिसमें गोरखनाथ मंदिर, बरारी स्थित गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरूद्वारा, मनिहारी स्थित गोगाबील झील आदि का जिक्र किया गया।
विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र यादव द्वारा युवाओं को अपनी संस्कृति को समझने और उस पर गर्व करने की बात कही गई। विशिष्ट अतिथि बबन झा द्वारा युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपना योगदान देने और खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास की बात पर बल दिया गया। जिला परियोजना पदाधिकारी ब्रज मोहन यादव द्वारा युवाओं को राष्ट्र की शक्ति बताया गया जो किसी भी परिर्वतन हेतु जरूरी है। अभिषेक कुमार द्वारा युवाओं में अनुशासन को लक्ष्य प्राप्ति हेतु जरूरी बताया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



