आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में युवक को भेजा जेल

महोबा, 04 जनवरी (हि.स.) बुंदेलखंड के महोबा जिले में शोहदे की हरकतों से तंग आकर छात्रा द्वारा जहर खाकर जान देने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल भेजा गया है। मौत से पूर्व छात्रा ने जहर खाते हुए वीडियो बना शोहदे को मोबाइल पर भेज और उसे मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जिसकी चैटिंग वायरल हो गई थी। मृतका के परिजनों ने युवक पर बेटी को चार साल से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है ।

जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदौली निवासी रामभगत की बेटी प्रिया (21) ने मंगलवार को पड़ोसी गांव के सिरफिरे युवक की हरकतों से तंग आकर जानलेवा आत्मघाती कदम उठा लिया और जहर खाते हुए वीडियो बना व्हाट्सएप पर युवक को भेजा। जिसमें लिखा तुम चाहते थे न कि मैं मर जाऊं, अब तुम्हारे मन का हो जाएगा। अब खुश रहना, आजाद हो, तुमने मुझे बहुत परेशान कर रखा था।

मृतका के पिता ने पड़ोसी गांव के सिरफिरे युवक रामनरेश पर पिछले चार सालों से बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। आरोपित लगातार बेटी पर शादी का दबाव बना रहा था। जिसके कारण बेटी ने अपनी जान दे दी है।

खरेला थाना प्रभारी नन्हेलाल ने रविवार को बताया कि आरोपित रामनरेश निवासी दबका जरौली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने गुरुवार को बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है। मोबाइल से मिले वीडियो और अन्य तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आरोपित रामनरेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी