सिरसा: अवैध पिस्तौल सहित युवक गिरफ्तार, नौ मामले पहले हैं दर्ज

सिरसा, 25 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने अवैध पिस्तौल सहित एक युवक को सिरसा जिले की कालांवाली मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए आरोपी के खिलाफ मारपीट, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट व आम्र्ज एक्ट के नौ अभियोग विभिन्न थानों में दर्ज हैं। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान लखविंद्र सिंह निवासी गदराना, जिला सिरसा के रूप में की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गदराना माइनर के पास एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है, जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर लिया। तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने युवक का आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थाना में नौ मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा पुलिस ने अवैध पिस्तौल बरामदगी मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने गांव मटदादू से हरप्रीत सिंह को अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित काबू किया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने गुरदीप सिंह निवासी हैबूआना व सुनील कुमार निवासी डबवाली, जिला सिरसा से पिस्तौल खरीद कर लाया है। पुलिस ने सुराग जुटाकर दोनों आरोपियों गुरदीप सिंह व सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma