सिरसा: रेलवे स्टेशन के नजदीक मृत मिला युवक

सिरसा, 29 नवंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के कालांवाली रेलवे स्टेशन के नजदीक संदिग्ध अवस्था में एक युवक शनिवार सुबह मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची ओर छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान करीब 32 वर्षीय सुमित निवासी गांव गहरीन उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है जोकि फिलहाल वार्ड दस में परिवार के साथ रहता था।

बताया जा है कि मृतक दिहाड़ी मजदूरी करता था और शराब आदि का सेवन करता था। शुक्रवार रात को भी उसने शराब का सेवन किया और नशे में वह शराब के ठेके के पास रेलवे परिसर में बेसुध होकर गिर गया और पूरी रात्रि को वहीं पर खुले में पड़ा रहा। संभवत: रात्रि को ज्यादा ठंड के कारण उसकी मौत हो गई हो। रात भर परिजनों ने उसकी तालाश करते रहे, परंतु उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच कर उसकी शिनाख्त की। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल मेंं पहुंचा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma