सोनीपत : रेस्टोरेंट के कमरे में युवक की हत्या, पुलिस शिनाख्त में जुटी

सोनीपत, 11 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत में कुंडली टीडीआई रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पीछे

बने कमरे में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक का गला तेजधार हथियार से रेतकर

हत्या की गई और वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

पुलिस को कंट्रोल रूम से हत्या की सूचना मिली थी। जब टीम मौके

पर पहुंची, तो कमरे में युवक का शव मिला। गले पर गहरे घाव मिलने के बाद हत्या की पुष्टि

हुई। जांच में सामने आया कि युवक पर धारदार हथियार से वार किया गया था। पुलिस ने पूरे

कमरे की बारीकी से जांच की और रेस्टोरेंट स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी. ने बताया कि मृतक की पहचान अभी

नहीं हो पाई है। कुंडली थाना पुलिस आसपास के थानों से संपर्क कर शिनाख्त की कोशिश कर

रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। रेस्टोरेंट स्टाफ

के अनुसार युवक कल शाम किसी काम से यहां आया था और पीछे बने कमरे में गया था, जहां

बाद में उसका शव मिला।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवक यहां किससे मिलने

आया था और हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है। रंजिश, लूटपाट या व्यक्तिगत विवाद,

हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, फोन कॉल विवरण और कर्मचारियों

के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है और जल्द ही आरोपित तक पहुंचने का दावा किया

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना