धमतरी : नौकरी देने वाले उद्यमी बनें युवा : कलेक्टर

धमतरी , 29 नवंबर (हि.स.)। युवाओं में नवाचार और उद्यमिता को नई दिशा देने के उद्देश्य से टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी का तीन दिवसीय आयोजन 28 नवंबर से गंगरेल में प्रारंभ हुआ। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। छत्तीसगढ़ में इस प्रकार का यह पहला टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड है, जिसमें युवाओं के नवीन विचारों को व्यवहारिक माडल के रूप में विकसित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रतिभागी 54 घंटे तक सतत कार्य कर अपने आइडिया को एक व्यवहारिक एवं निवेश योग्य स्टार्टअप माडल में परिवर्तित करने पर काम कर रहे हैं। उन्हें बीचहेड मार्केट की पहचान, उत्पाद विकास, बिजनेस माडल निर्माण, पिच डेक तैयार करने तथा अपने स्टार्टअप को वैश्विक स्तर पर स्केल करने की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस आयोजन में देश के विभिन्न शहरों तथा राज्य से आए 10 से अधिक निवेशक, 20 से अधिक अनुभवी मेंटर्स, 50 स्टार्टअप टीमें और 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए हैं। मेंटर्स द्वारा टेक्नोलाजी, फूड प्रोसेसिंग, एग्री-इनोवेशन, हेल्थकेयर, पर्यटन, डिजिटलीकरण एवं एंटरटेनमेंट सेक्टर के आइडियाज पर विशेष मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कई प्रतिभागियों के अभिनव विचार जैसे ग्रामीण मार्केट के लिए एआई आधारित समाधान, गंगरेल पर्यटन को बढ़ावा देने स्टार्टअप माडल, जल संरक्षण के लिए स्मार्ट डिवाइस और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने वाले ई-कामर्स प्लेटफार्म निवेशकों की प्राथमिक रुचि का केंद्र बने हुए हैं।

मेंटर्स द्वारा प्रतिभागियों को बाजार की वास्तविक चुनौतियों को समझकर समाधान-केंद्रित माडल विकसित करने को प्रेरित किया जा रहा है। निवेशक उन स्टार्टअप्स में रुचि दिखा रहे हैं, जिनके आइडिया स्केलेबल, तकनीकी रूप से मजबूत और सामाजिक प्रभाव वाले हों। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि धमतरी हमेशा से प्रतिभाओं की भूमि रही है। टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड जैसे आयोजन हमारे युवाओं को न केवल मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें उद्योग जगत से प्रत्यक्ष जुड़ाव का अवसर भी देते हैं। यह कार्यक्रम धमतरी को नवाचार के नए मानचित्र पर स्थापित करेगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि यहां के युवा केवल नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले उद्यमी बनें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजनों से जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी स्टार्टअप माहौल को बल मिलेगा। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों से बातचीत की। इस प्रकार टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी युवाओं, छात्रों, प्रोफेशनल्स तथा स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए एक सशक्त मंच साबित हो रहा है, जो उनके विचारों को वास्तविक उद्यम में बदलने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा