कांग्रेस पार्टी में मीडिया, रिसर्च और प्रचार में युवाओं को मिलेगा मौका
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
रामगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)।
कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज अभियान की शुरुआत कर दी गई है। शनिवार को रामगढ़ स्थित होटल ला मैरिटल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता राकेश किरण महतो, सुनिल सिंह, राजीव रंजन ने चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि पार्टी का उद्देश्य मीडिया पैनलिस्ट, रिसर्च एवं प्रचार को-ऑर्डिनेटर के लिए योग्य युवाओं का चयन करना है। जिससे युवाओं को राजनीति व संगठन में आगे आने का अवसर मिल सके।
इंटरव्यू से चयनित होंगे युवा
राकेश किरण महतो ने बताया कि चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 11 से 21 दिसंबर तक क्षेत्रीय एवं प्रदेश स्तरीय वर्चुअल इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान में मीडिया मैनेजमेंट, न्यूज़ एडिटिंग, रिसर्च, कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट इत्यादि क्षेत्रों से जुड़े युवा शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवाओं का इंटरव्यू पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक समझ, देश के मुद्दों पर ज्ञान और संचार कौशल के आधार पर लिया जाएगा।
नई सोच और युवा नेतृत्व ही कांग्रेस का उद्देश्य
जिलाध्यक्ष सह विधायक ममता देवी ने कहा कि यह कार्यक्रम कांग्रेस की नई सोच और युवा नेतृत्व निर्माण का महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन में युवाओं की भूमिका को मजबूत बनाने के लिए यह एक प्रतिष्ठित मंच साबित होगा। इस अभियान से नए एवं ऊर्जावान युवा कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे और देश के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



