माय भारत चंपावत की खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं का शानदार प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
चंपावत, 27 नवंबर (हि.स.)। माय भारत चंपावत ने युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गुरुवार को गोरल चौड़ खेल मैदान में हुई इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका उद्देश्य युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल महामंत्री तल्लादेश और ग्राम प्रधान रुइयाँ, श्री कमल महार थे। वाटिका फाउंडेशन के ओनर श्री प्रवेश सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ अनुशासन, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहुंचने का संकल्प लेने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के संचालन में कोच श्री मुकेश टम्टा और श्री चंदन बिष्ट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सुनीता महर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि नीतू कुंवर दूसरे और मनीषा तीसरे स्थान पर रहीं। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में नीरज भट्ट ने पहला स्थान हासिल किया। हिमांशु नाथ द्वितीय और रोहित कुमार तृतीय रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में सूरज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं बालिका वर्ग में सुनीता महर शीर्ष पर रहीं। पारंपरिक खेलों में भी उत्साह देखा गया।
रस्सा-कस्सी और खो-खो प्रतियोगिताओं में जीआईसी चम्पावत की टीमों ने विजेता ट्रॉफी जीती। आयोजकों ने समापन पर कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं और जिले में खेल संस्कृति को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



