युवक को चाकू से गोदा, दो युवक हिरासत में

बेतिया, 29 नवंबर (हि.स.)। बेतिया पुलिस जिला के नरकटियागंज में एक युवक को चाकू से गोद बुरी तरह से जख्मी कर देने की घटना घटी है। घटना शुक्रवार की सुबह की है। शौच करने गए लोगो की नजर बेहोश पड़े युवक पर पड़ी और लोगो ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने युवक को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया।जख्मी युवक की पहचान नगर के वार्ड सात निवासी विजय कुमार साह के रूप में हुई है।बताया जाता है कि विजय के मोबाइल पर शुक्रवार की देर रात्रि में किसी का फोन आया। वह घर से करीब 1 बजे निकल गया।

शनिवार की अहले सुबह वह कृषि बाजार के उत्तर दिशा में स्थित रेलवे के किनारे खून से लथपथ गिरा पड़ा था। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की।

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनीकांत ने बताया कि मरीज को सुबह में एडमिट कराया गया है। उसे एनेस्थीसिया की जरूरत थी। इसकी सुविधा यहां नही है। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक