गुवाहाटी, 12 दिसंबर (हि.स.)। सिंगापुर में 19 सितंबर को लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग की संदिग्ध मौत मामले में असम पुलिस की अपराध जांच शाखा की विशेष जांच दल (एसआईटी) आज अदालत में विस्तृत चार्जशीट दाखिल करेगी।
जानकारी के अनुसार, एसआईटी ने करीब 3500 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट तैयार की है, जिसे आज सुबह करीब 11 बजे अदालत में दायर किया जाएगा। जांच के दौरान इस प्रकरण से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में जांच की प्रगति की पुष्टि की थी।
चार्जशीट सीआईडी केस नंबर 18/25 से संबंधित है, जबकि केस नंबर 19/25 की जांच फिलहाल जारी रहेगी। एसआईटी के अनुसार, जुबिन की मौत की परिस्थितियों को समझने के लिए अब तक 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है।
इधर, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को डिब्रूगढ़ में कहा कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद एसआईटी और पुलिस का कार्य लगभग पूरा हो जाएगा और निर्धारित प्रक्रिया के तहत न्यायिक कार्यवाही शुरू होगी। उन्होंने सभी संबंधित लोगों से अदालत की प्रक्रिया पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



