भास्कर न्यूज | अमृतसर भवन्ज प्रबंधन समिति के निर्देशन में भवन्ज कला केंद्र द्वारा 114वां मासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘शाम-ए-गजल’ भवन्ज एसएल पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह सांस्कृतिक चेतना के प्रसार तथा उभरती और प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है। इस संगीतमय संध्या में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध गजल गायक धर्मेश नरगोत्रा ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने गुलाम अली, पंकज उदास एवं जगजीत सिंह की सुप्रसिद्ध गजलों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। वह अपनी पत्नी शोभा नरगोत्रा एवं पुत्र आरव नरगोत्रा के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बीबीके डीएवी कालेज फॉर वुमन के चेयरमैन एलएमसी सुदर्शन कपूर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्नेह उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सांगीतिक संध्या की शुरुआत धर्मेश नरगोत्रा ने गुलाम अली की मशहूर गजल ‘जिंदगी में तो सभी प्यार किया करते हैं’ से की। इसके बाद उन्होंने ‘आप जब मेरे करीब’, ‘एक तरफ उसका घर’, ‘मोहे आए न जग से लाज’ जैसी गजलों से समां बांध दिया। ‘निकलो न बेनकाब जमाना खराब है’ और पंकज उदास की लोकप्रिय गजल ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ पर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। भवन्ज अध्यक्ष अविनाश महेंद्रू ने कलाकारों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में सहभागिता की अपील की।



