कनाडा में अमृतसर के युवक की गोली मारकर हत्या:परिवार को दोस्तों पर शक, 3 साल पहले स्टडी वीजा पर गया था

पंजाब के अमृतसर के युवक की कनाडा में हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। परिजनों को फोन पर उसकी हत्या की सूचना मिली। उन्होंने दोस्तों पर हत्या का शक जताया है। परिवार ने सरकार से बेटे के शव को घर वापस लाने में मदद करने की अपील की है। युवक की पहचान सिमरनजीत (25) निवासी गांव देवीदासपुरा के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, सिमरनजीत सिंह साल 2023 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। बड़ी उम्मीदों के साथ उसे विदेश भेजा था ताकि वह वहां अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और उनका का सहारा बन सके। सिमरनजीत पढ़ाई के साथ-साथ मेहनत कर अपना खर्च खुद उठा रहा था। उसने हाल ही में अपने खर्च पर कनाडा की पीआर (स्थायी निवास) के लिए फाइल लगाई थी। दोस्तों पर पैसों के लिए हत्या का शक युवक के चाचा कुलवंत सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। दिसंबर में ही कुछ नए दोस्त उसे नई जगह पर लेकर गए थे। उसने वहां रहना शुरू किया था। वह अपना सारा खर्चा खुद उठाता था। उसके पास 10 साल का अमेरिका का वीजा भी था। उन्हें शक है कि नए दोस्तों ने उसके साथ दगाबाजी की है और पैसों के लिए उसे मार दिया। भारत सरकार से शव वापस लाने में मदद की मांग कनाडा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने भारत सरकार और कनाडा प्रशासन से इंसाफ की मांग की है और कातिलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।