अमृतसर के मंदिर में धार्मिक बेअदबी:गुरु साहिब की तस्वीर कूड़े में मिलीं; निहंग संगठनों का रोष, सेवेदार ने माफी मांगी
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
अमृतसर के बटाला रोड स्थित सन सिटी क्षेत्र के बाहर हनुमान मंदिर में धार्मिक बेअदबी का मामला सामने आया है। अज्ञात शरारती तत्वों ने मंदिर परिसर की दीवार के पास कूड़े में गोल्डन टेंपल और शहीद बाबा दीप सिंह जी के स्वरूप फेंक दिए थे। इन धार्मिक प्रतीकों के आपत्तिजनक हालत में मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना की सूचना पर विभिन्न निहंग सिख जत्थेबंदियां मौके पर पहुंचीं। निहंग सिंह जत्थेदार बाबा पवनदीप सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और गुरु साहिब की तस्वीरों को पूरी मर्यादा व सम्मान के साथ उठाकर विधिवत संस्कार किया। निहंग संगठनों ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सेवादार ने मांगी सार्वजनिक माफी मंदिर में पिछले 30-40 वर्षों से सेवा कर रहे भारत भूषण ने घटना पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मंदिर की दीवारें नीची होने के कारण कोई शरारती तत्व अंदर दाखिल होकर मंदिर की छवि खराब करने या कब्जे की नीयत से यह हरकत कर सकता है। भारत भूषण ने संगतों से हाथ जोड़कर माफी मांगी और स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने इस घटना की निंदा की। मंदिर सेवादार द्वारा सार्वजनिक माफी मांगने के बाद निहंग संगठनों ने मामले को शांत कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि सेवादार अपनी गलती या लापरवाही स्वीकार कर माफी मांग रहा है, तो वे उसे माफ करते हैं। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। पुलिस ने शुरू की मामले की जांच मामला सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और हर पहलू से जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों और अन्य सबूतों के आधार पर शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।



