अमृतसर में पार्किंग को लेकर झड़प:दो भाईयों ने दंपती को पीटा, बचाव कराने आई थी पत्नी, पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप

अमृतसर की राम नगर कॉलोनी में गाड़ी की पार्किंग को लेकर हुआ मामूली विवाद झड़प में बदल गया। आरोप है कि एक ही परिवार के दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की सरेआम पिटाई की। जब पीड़ित युवक की पत्नी बीच-बचाव के लिए आगे आई तो हमलावरों ने उसके साथ भी मारपीट की। यह पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक एक व्यक्ति को लगातार पीट रहे हैं, जबकि मौके पर मौजूद लोग उन्हें रोकने में असफल रहे। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप पीड़ित परिवार की महिला नेहा सैनी ने आरोप लगाया है कि सीसीटीवी में स्पष्ट सबूत होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उनका कहना है कि आरोपी पक्ष की सत्ताधारी नेताओं से नजदीकी के कारण मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को वाल्मीकि समाज के नेताओं के साथ अमृतसर के पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को एक लिखित मांग पत्र सौंपा और दोषियों के खिलाफ तत्काल व सख्त कार्रवाई की मांग की। वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों जगदीश जग्गू और शब्बीर ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।