डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर पंजाब में कासो ऑपरेशन:अमृतसर में 11 जगह छापेमारी, नशा तस्करों पर पुलिस का कड़ा प्रहार
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के स्पष्ट निर्देशों के तहत आज पूरे पंजाब में कांसो ऑपरेशन चलाया गया। इसी कड़ी में अमृतसर पुलिस ने भी शहर के 11 अलग-अलग इलाकों में व्यापक स्तर पर कांसो ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस की कई टीमें तैनात की गईं और संवेदनशील क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत बीते एक साल में अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान करीब 282 किलो हेरोइन, 37 किलो अफीम, 8 किलो मेथामफेटामाइन (आइस), 9 किलो गांजा व चरस के साथ-साथ भारी मात्रा में सिंथेटिक ड्रग्स बरामद की गई हैं। इसके अलावा 2897 नशा तस्करों और ड्रग सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है। नशा छोड़ने वालों के लिए डी-एडिक्शन और ओट सेंटर पहल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल सजा देना नहीं, बल्कि नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को मुख्यधारा में वापस लाना भी है। इसी सोच के तहत अब तक 4235 लोगों को डी-एडिक्शन सेंटरों में भर्ती करवाया गया है, जबकि 3177 लोगों का ओट सेंटरों में पंजीकरण कराया गया है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 64-ए के तहत भी बड़ी संख्या में मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने विशेष रूप से गुरु की वडाली क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि यह इलाका कभी नशे के लिए बदनाम था, लेकिन आज जनता के सहयोग से यहां नशा तस्करों की कमर तोड़ दी गई है। इस क्षेत्र में 17 एफआईआर दर्ज की गईं, 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, करीब 9.5 किलो हेरोइन और 69 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नशों के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ पुलिस की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। जनता के सहयोग से यह अभियान लगातार तेज किया जाएगा और गुरु नगरी अमृतसर को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य जल्द हासिल किया जाएगा।



