अमृतसर में धालीवाल ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप:आतिशी मामले में फर्जी वीडियो, गुरु साहिबानों के राजनीतिक इस्तेमाल का दावा
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
अमृतसर में आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रवक्ता और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी से जुड़े मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने घटिया राजनीति करते हुए गुरु साहिबानों को भी राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। कुलदीप धालीवाल ने आरोप लगाया कि आतिशी के खिलाफ एक झूठी और एडिट की गई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई, जिसके जरिए जानबूझकर सिख समुदाय की भावनाओं को भड़काने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि यह वीडियो भाजपा मंत्री कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट से डाउनलोड की गई थी, जिसकी शिकायत जालंधर में पुलिस को दी गई। पुलिस ने वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, जहां यह स्पष्ट हो गया कि आतिशी ने कहीं भी गुरु साहिबानों के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की सरकार हमेशा दसों गुरुओं के आगे नतमस्तक रही है और आगे भी रहेगी। गलत वीडियो साझा करने वालों पर कार्रवाई की मांग उन्होंने अकाली दल, कांग्रेस और अन्य नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिना तथ्यों की जांच किए गलत वीडियो को साझा करना बेहद गंभीर गलती है। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने इस वीडियो को वायरल किया है, उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि कानून सभी के लिए समान है। कुलदीप धालीवाल ने कहा कि भाजपा पंजाब विरोधी, किसान विरोधी और सिख विरोधी पार्टी है और उसे सिख समाज से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सिख समाज से अपील की कि भाजपा की नफरत की राजनीति से सावधान रहें और देश में भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बनाए रखें। इसके अलावा, बिक्रम मजीठिया को जेल में मारने की धमकी के मामले पर धालीवाल ने कहा कि पुलिस इस मामले की भी जांच करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



