अमृतसर में आज गेट हकीमा-सब-डिवीजन क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद:अखाड़ा कल्लू से भगता वाला तक कई इलाके बिजली कट से प्रभावित
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
अमृतसर के गेट हकीमा सब-डिवीजन पावर स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। पावर विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, गेट हकीमा 132 केवी लाइन पर आवश्यक रखरखाव कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई है। गेट हकीमा सब-डिवीजन के एसडीओ धर्मिंदर सिंह ने बताया कि यह रखरखाव कार्य बिजली व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित एवं सुचारु बनाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए विभाग को खेद है, लेकिन यह कार्य भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। अखाड़ा कल्लू से भगता वाला तक कई इलाके बिजली कट से प्रभावित आज जिन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी, उनमें अखाड़ा कल्लू, गुरबख्श नगर, लाहौरी गेट, गेट हकीमा, अनगड़, फतेह सिंह कॉलोनी, झब्बाल रोड, रूपनगर और भगता वाला शामिल हैं ।बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आज के दौरान वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर लें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही, मरम्मत कार्य के दौरान लाइन से छेड़छाड़ न करने और बिजली से संबंधित किसी भी समस्या के लिए संबंधित सब-डिवीजन कार्यालय से संपर्क करने को कहा गया है। काम जल्दी पूरा होने पर समय से पहले बहाल हो सकती है बिजली सप्लाई विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय से पहले कार्य पूरा होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जाएगा। आम जनता से सहयोग की अपील की गई है ताकि कार्य को सुरक्षित और समय पर पूरा किया जा सके।



