अमृतसर में गुरु हरगोबिंद-साहिब जी के विवाह-पर्व पर भव्य नगर-कीर्तन:देश-विदेश से उमड़ी संगत, श्रद्धा और उत्साह का संगम देखने को मिला
- Admin Admin
- Jan 19, 2026
अमृतसर में मीरी-पीरी के मालिक, छठी पातशाही श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के पावन विवाह पर्व के अवसर पर आज एक विशाल और भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह धार्मिक आयोजन श्री गुरु हरगोबिंद विवाह-पर्व सेवा सोसाइटी द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें देश-विदेश से आई संगतों ने बड़ी संख्या में श्रद्धापूर्वक भाग लिया। नगर कीर्तन का आयोजन सोसाइटी के मुख्य सेवादार जसविंदर सिंह पप्पी और सुखराज सिंह की देखरेख में बेहद अनुशासित और भक्तिमय वातावरण में किया गया। नगर कीर्तन की शुरुआत ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु के महल से हुई, जहां से पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सजी-धजी पालकी साहिब में शोभायात्रा के रूप में आगे बढ़ाया गया। जैसे-जैसे नगर कीर्तन विभिन्न बाजारों और मोहल्लों से होकर गुजरा, संगतों ने पुष्प वर्षा कर और वाहेगुरु के जयकारों से उसका स्वागत किया। पूरा इलाका गुरबाणी के पवित्र शब्दों और श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आया। मार्ग में जगह-जगह संगतों द्वारा पानी और लंगर की सेवा भी की गई। नगर कीर्तन के दौरान गतका पार्टियों ने शौर्यपूर्ण प्रदर्शन प्रस्तुत किए, जिन्होंने सिख इतिहास और गुरु साहिबानों की वीरता की याद ताजा कर दी। वहीं रागी जत्थों द्वारा गुरबाणी की मधुर कीर्तन धुनों ने संगतों को आत्मिक आनंद से भर दिया। नगर कीर्तन का समापन गुरुद्वारा अटारी साहिब में हुआ, जहां गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री हरमंदिर साहिब के मैनेजर विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन सिख कौम को अपनी विरासत, एकता और गुरु साहिबानों की शिक्षाओं से जोड़ते हैं और नई पीढ़ी को आध्यात्मिक मार्ग की प्रेरणा देते हैं।



