हरियाणा सीएम पर सिख मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप:श्री अकाल तख्त साहिब को लिखा लेटर, गुरुघर में हथियार समेत सुरक्षाकर्मी लेकर पहुंचे
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के माछीवाड़ा स्थित गुरुद्वारा श्री चरण कमल साहिब में नतमस्तक होने के दौरान सिख मर्यादा के कथित उल्लंघन का मामला गरमा गया है। गुरदासपुर निवासी अमरजोत सिंह ने इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता अमरजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हाल ही में गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंचे थे। इस दौरान सामने आई एक तस्वीर में मुख्यमंत्री के साथ उनका एक हथियारबंद सुरक्षाकर्मी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन हजूरी में बिल्कुल पास खड़ा दिखाई दे रहा है। अमरजोत सिंह के अनुसार, गुरु साहिब की हजूरी में हथियारों का इस तरह प्रदर्शन मर्यादा का बड़ा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि गुरु घर में सभी समान हैं और वहां किसी भी पद या सरकारी शक्ति का प्रदर्शन करना परोक्ष रूप से बेअदबी की श्रेणी में आता है। साथ आए भाजपा नेताओं पर भी उठाए सवाल अमरजोत सिंह ने सवाल उठाया कि मौके पर मौजूद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस मर्यादा उल्लंघन पर आपत्ति क्यों नहीं जताई। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मौजूद सिख भाजपा नेताओं रणजीत गिल, तजिंदर सिंह सरां और भूपेंद्र चीमा पर भी सवाल खड़े किए, कि मर्यादा की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने सुरक्षाकर्मी को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की। अमरजोत सिंह ने सिख संगत की भावनाओं का हवाला देते हुए जत्थेदार साहब से मांग की है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब कर स्पष्टीकरण लिया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की भी मांग की है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की भूमिका की समीक्षा की मांग उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की भूमिका की समीक्षा करने की भी मांग की, ताकि यह पता चल सके कि मर्यादा की रक्षा में लापरवाही क्यों बरती गई। अमरजोत सिंह ने भविष्य में किसी भी गुरुद्वारा साहिब के भीतर हथियारबंद सुरक्षा की मौजूदगी के संबंध में स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने की भी अपील की, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। अमरजोत सिंह ने उम्मीद जताई है कि सिख कौम की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब इस मामले में उचित और दृढ़ निर्णय लेगी।



