अमृतसर बटाला रोड स्थित होंडा एजेंसी में चोरी:शटर काटकर नकाबपोश चोर कैश से भरी तिजोरी उठा ले गया, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
अमृतसर के बटाला रोड स्थित अनेजा होंडा एजेंसी में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात नकाबपोश चोर शटर काटकर एजेंसी में दाखिल हुआ और कैश से भरी पूरी तिजोरी उठाकर फरार हो गया। घटना तड़के करीब 4 बजे की बताई जा रही है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है, हालांकि घना कोहरा और कम रोशनी के कारण आरोपी की पहचान साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एजेंसी के शोरूम मैनेजर मनजिंदर सिंह ने बताया कि सुबह उन्हें सिक्योरिटी गार्ड का फोन आया, जिसमें चोरी की सूचना दी गई। इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। जांच में सामने आया कि चोर पीछे की ओर स्थित वर्कशॉप साइड से शटर काटकर अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद उसने गली की तरफ वाले शटर को भी काटा और तिजोरी तोड़ने की बजाय पूरी तिजोरी ही उठाकर ले गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि आरोपी अकेला ही था और पैदल ही एजेंसी में आया और फरार हुआ। हालांकि घने कोहरे और कैमरों की स्पष्टता कम होने के कारण उसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। एक दिन की पूरी बिक्री थी तिजोरी में शोरूम मैनेजर के मुताबिक, एक दिन की पूरी बिक्री की नकदी तिजोरी में रखी गई थी। कैशियर के पहुंचने के बाद नुकसान का सटीक आकलन किया जाएगा, जिसकी जानकारी पुलिस को दी जाएगी। मनजिंदर सिंह का कहना है कि जिस तरह से चोर सीधे तिजोरी तक पहुंचा, उससे आशंका है कि उसने पहले एजेंसी की रेकी की थी और उसे तिजोरी की लोकेशन की पूरी जानकारी थी। वहीं थाना मोहकमपुरा पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मौके पर फोटोग्राफी करवाई गई है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



