अमृतसर के अस्पताल में नवजात बेटियों को दी लोहड़ी:माता-पिताओं को किया सम्मानित, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन बोले-बेटों से कम नहीं बेटियां
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
अमृतसर के एसके अस्पताल में ‘लोहड़ी धियां दी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल में जन्मी बेटियों के माता-पिता को आमंत्रित कर लोहड़ी भेंट की गई और उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को बेटियों को बराबरी का दर्जा देने और उनके महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन कर्मजीत सिंह रिंटू उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया और सभी को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बेटियों को सम्मान देना जितना जरूरी है उतना ही उन्हें बराबरी का हक देना भी जरूरी है। बेटियां किसी भी फील्ड में कम नहीं है। उन्हें खुशी है कि आज पंजाब में बेटियों का त्योहार मनाया जा रहा है। बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को दें बढ़ावा : रजवंत कौर एसके अस्पताल की डायरेक्टर रजवंत कौर ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से लगातार ‘लोहड़ी धियां दी’ का आयोजन किया जा रहा है, ताकि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं और उन्हें शिक्षा, सम्मान और समान अधिकार मिलना चाहिए। आयोजन में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।



