अमृतसर में वकील की गाड़ी पर चलाई गोलियां:थाने में घुसकर बचाई जान, पुलिस ने दो को दबोचा, साथियों के साथ अजनाला लौट रहा

पंजाब में बेखौफ बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। ताजा मामला अजनाला का है, जहां मंगलवार देर रात अमृतसर से लौट रहे एडवोकेट सुनील पाल और उनके साथियों पर कार सवार हमलावरों ने सरेआम फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि गोली गाड़ी पर लगी। वकील ने सूझबूझ दिखाते हुए सीधे गाड़ी थाने के भीतर घुसा दी, जिससे उनकी और साथियों की जान बच गई। रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुआ हमला जानकारी देते हुए एडवोकेट सुनील पाल ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों और बच्चों के साथ अमृतसर से वापस अजनाला लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी अजनाला में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तो पीछे से आ दो गाड़ियों और बाइक सवारों ने उन्हें घेर लिया। गाड़ी सवार कुछ युवकों ने उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे उनकी गाड़ी में लगी। जान बचाने के लिए उन्होंने तुरंत गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और सीधे थाने के अंदर ले गए। थाने तक पीछा करते आए हमलावर, दो दबोचे हैरानी की बात यह है कि हमलावरों का दुस्साहस इतना था कि उन्होंने थाने तक गाड़ी का पीछा किया। सुनील पाल के अनुसार, हमलावर गुट के दो युवक पीछा करते हुए थाने तक भी आ गए, जिन्हें अफरा-तफरी के माहौल में तुरंत दबोच लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित वकील ने प्रशासन से मांग की है कि बाकी बचे हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस कर रही है मामले की गहन जांच डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी पर गोली लगी है, उसकी फोरेंसिक जांच करवाई जा रही है। इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि पूरी घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।