अमृतसर में लोहड़ी उत्सव मातम में बदला:अलाव की चिंगारी से घर में लगी भीषण आग, दो की मौत

अमृतसर के मना सिंह चौक स्थित गली चूड़ सिंह में मंगलवार देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में एक बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक दिव्यांग युवती ने झुलसने के कारण दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण लोहड़ी पर्व पर जलाए गए अलाव से उड़ी चिंगारी बताया जा रहा है। आग लगने के समय घर में कुल पांच लोग मौजूद थे। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों के अनुसार, मकान में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील (संभाला) सामान रखा हुआ था, जिसके चलते आग ने कुछ ही सेकंड में विकराल रूप धारण कर लिया। मकान मालिक ने बताया कि लोहड़ी के अलाव से उड़कर एक चिंगारी घर के अंदर रखे कपड़ों पर गिर गई, जिससे आग भड़क उठी। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला, लेकिन बुजुर्ग पिता उठकर बाहर नहीं आ सके। देर रात करीब एक बजे तक भी उन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका। थाना बी-डिवीजन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि हादसे में दिव्यांग युवती समेत दो लोगों की मौत हुई है। आग लगने के कारणों की गहन जांच की जा रही है। गली बेहद तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को करीब 100 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा, जिसके बाद कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही मेयर जतिंदर सिंह मोटी भाटिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात करीब 11.30 बजे आग की सूचना मिली थी। एसएचओ, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तीन लोगों को आग से बाहर निकाला। मेयर ने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।