AI से बनाई श्री हरमंदिर साहिब की गलत तस्वीर:शिरोमणि कमेटी ने साइबर सेल में दी शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के दुरुपयोग के जरिए सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब की गलत और आपत्तिजनक तस्वीर बनाए जाने के मामले को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बेहद गंभीरता से लिया है। इस मामले में शिरोमणि कमेटी ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए साइबर क्राइम सेल में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। शिरोमणि कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशों के अनुसार कमेटी के सचिव सरदार प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें दोषी की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल कर सिखों के पवित्रतम धार्मिक स्थल की भ्रामक तस्वीर प्रसारित की गई, जिससे सिख संगत की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। सिख भावनाओं पर सीधा हमला इस संबंध में शिरोमणि कमेटी सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब सिख कौम का केंद्रीय धार्मिक स्थल है, जहां से पूरी मानवता को समानता, भाईचारे और सर्वसांझेपन का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल की गलत ढंग से प्रस्तुत की गई तस्वीरें सिख भावनाओं पर सीधा हमला हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिन पर शिरोमणि कमेटी ने साइबर क्राइम सेल में शिकायतें दर्ज करवाई थीं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सवाल उठाया कि जहां सरकारों की आलोचना करने वालों पर तुरंत केस दर्ज कर लिए जाते हैं और सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए जाते हैं, वहीं धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती। सरदार प्रताप सिंह ने इस मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए दोषी के खिलाफ मिसाल कायम करने वाली कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे। साथ ही उन्होंने सिख संगत से अपील की कि वे ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट न तो शेयर करें और न ही उन पर टिप्पणी करें, बल्कि संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स को रिपोर्ट कर उन्हें बंद करवाने में सहयोग करें।



