ऑस्ट्रेलिया से आए NRI पति-पत्नी:अमृतसर होटल में महिला की हत्या, पति फरार, पुलिस जांच जारी
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
अमृतसर के कोर्ट रोड स्थित होटल किंग्ज रूट में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान प्रभजोत कौर के रूप में हुई है, जो जिले के पिंड वड़ैच, गुरदासपुर की निवासी थीं। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद महिला का पति मनदीप सिंह ढिल्लो फरार है, जिस पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है। मृतका के भाई लवप्रीत सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी बहन की शादी सात साल पहले अमृतसर जिले के पिंड जेठुवाल में हुई थी। शुरूआती वर्षों में सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति की शक की वजह से घरेलू झगड़े बढ़ने लगे। लवप्रीत सिंह के अनुसार, दोनों कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया में रहते थे और हाल ही में परिवारिक धार्मिक समारोह के लिए भारत आए थे। मृतका के पिता मक्खन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी का विवाह एक अच्छे परिवार में हुआ था और लंबे समय तक कोई बड़ी अनबन नहीं थी। परिवार ने इस दर्दनाक घटना से गहरा सदमा महसूस किया है, विशेष रूप से छह-सात महीने के छोटे बच्चे के लिए, जो अब माता-पिता से वंचित रह गया है। एसीपी लखविंदर सिंह: 112 पर सूचना, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की इस मामले पर एसीपी लखविंदर सिंह कलेर ने जानकारी देते हुए बताया कि 112 को दोपहर करीब डेढ़ बजे सूचना मिली कि कोर्ट रोड स्थित होटल में महिला की लाश पाई गई है। पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मृतका और उसके पति के बीच अक्सर झगड़े होते रहे थे। पुलिस ने मृतका के परिवार के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।



