अमृतसर कोर्ट पेशी के बाद गाड़ी लेकर तीन कैदी फरार:पुलिसकर्मियों को जंजीरों से बांधा, बेकाबू होकर इनोवा से टकराया वाहन
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
अमृतसर जिले में कोर्ट से पेशी के बाद तीन कैदियों ने पुलिस वाहन लेकर भागने का प्रयास किया। यह घटना रानी का बाग इलाके में हुई, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में हड़कंप मच गया। थाना झंडेर देहाती की पुलिस टीम इन तीनों आरोपियों को कोर्ट से जेल वापस ले जा रही थी। रास्ते में पुलिस वाहन ड्राइवर पेशाब करने के लिए नीचे उतरा और वाहन की चाबी अंदर ही छोड़ दी। इसका फायदा उठाकर हथकड़ी और जंजीरों में जकड़े कैदियों ने वाहन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों को जंजीरों से बांध दिया और पुलिस वाहन लेकर भाग निकले। पुलिसकर्मियों और कैदियों में हाथापाई हालांकि, कैदी ज्यादा दूर नहीं जा पाए। कुछ ही दूरी पर पुलिसकर्मियों और कैदियों के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान पुलिस वाहन बेकाबू होकर एक इनोवा कार से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन के एयरबैग खुल गए और उसे काफी नुकसान हुआ। पुलिस ने तीनों को दोबारा पकड़ा घटना के बाद पुलिस ने तीनों कैदियों को दोबारा पकड़ लिया और उन्हें थाना झंडेर देहाती वापस ले जाया गया। उनके खिलाफ भागने के प्रयास और अन्य संबंधित धाराओं के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस विभाग ने घटना में हुई आंतरिक लापरवाही की जांच भी शुरू कर दी है। मामले की जांच में जुटी टीम पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट से पेशी के बाद तीन कैदियों ने पुलिस वाहन लेकर भागने का प्रयास किया था, उन्हें समय रहते दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने पुष्टि की, कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



