सीएम भगवंत मान आज अमृतसर दौरे पर:ग्रामीण लिंक सड़कों का करेंगे उद्घाटन, बिकरौर में कॉलेज का शिलान्यास, किसानों ने दी घेराव की चेतावनी
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज (रविवार को) अमृतसर जिले के मजीठा स्थित दाना मंडी में ग्रामीण लिंक सड़कों का उद्घाटन करेंगे। ग्रामीण संपर्क सड़कों के शुरू होने से आसपास के गांवों को बेहतर आवाजाही सुविधा मिलेगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। इसी दौरान किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से ऐलान किया गया है कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और जरूरत पड़ने पर उनका घेराव भी किया जाएगा। संगठन के आह्वान पर आज हजारों की संख्या में किसान मजीठा क्षेत्र में पहुंचेंगे। किसान नेताओं का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगें उठा रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से ठोस समाधान नहीं निकला है। किसानों की मौजूदगी के चलते इलाके में माहौल पूरी तरह सतर्क बना रहेगा और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 19 जनवरी को बिकरौर में कॉलेज का नींव पत्थर रखेंगे मुख्यमंत्री वहीं, कल (19 जनवरी) को मुख्यमंत्री पंजाब में पाकिस्तान सीमा से सटे सीमावर्ती गांव बिकरौर का दौरा करेंगे। जहां वे करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में अजनाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया है कि यह कॉलेज निर्माण की मांग आजादी के बाद से चली आ रही एक बड़ी मांग रही है, जिसे आम आदमी पार्टी की सरकार पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि इस कॉलेज के बनने से सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले मेहनतकश परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। बिकरौर पंचायत द्वारा 15 एकड़ जमीन निशुल्क देने को भी उन्होंने सराहनीय कदम बताया है। कॉलेज खुलने से क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को नई दिशा मिलेगी।



