अमृतसर में ट्रेन टिकट विवाद से शुरू हुई कहासुनी:Video, गुंडागर्दी के नंगे नाच में बदली, दो परिवारों में हिंसक झड़प

अमृतसर के शहीद ऊधम सिंह नगर इलाके में दो परिवारों के बीच चला आ रहा विवाद देर रात हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। पूरी वारदात का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत हजूर साहिब जाने के दौरान रेलवे टिकट वेटिंग को लेकर कहासुनी से हुई। बताया जा रहा है कि उसी दौरान एक परिवार की ओर से दूसरे परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें कुछ लोग घायल हुए। इसके बाद देर रात दूसरा परिवार कथित तौर पर अपने ससुराल पक्ष के घर पहुंचा। हमलावरों ने घर का मुख्य गेट तोड़ दिया, अंदर से मोटरसाइकिल बाहर निकाली और फिर घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। वीडियो में 10–15 युवक हथियारों के साथ दिखे इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, वीडियो में करीब 10 से 15 युवक तेजधार हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ करते नजर आते हैं। वीडियो में हमलावरों का आक्रामक रवैया साफ दिखाई देता है। बहू का आरोप: मायके में घुसकर मारपीट पीड़ित पक्ष की बहू का आरोप है कि उसके ससुर और उसकी बुआ सास के बेटे अभय ने देर रात 10 से 15 युवकों के साथ मिलकर उनके मायके घर में जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस हमले में उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के मुताबिक, झगड़े की वजह पैसों को लेकर थी। उसका कहना है कि उसके ससुर का कहना है कि पहले टिकट के दिए गए पैसे वापस नहीं किए गए, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस बढ़ती चली गई और बाद में यह विवाद हिंसक घटना में बदल गया। एसएचओ बोले: दोनों पक्षों ने की मारपीट घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। थाना बी-डिवीजन के एसएचओ बलजिंदर सिंह औलख ने बताया कि यह दो परिवारों के बीच का आपसी विवाद है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले एक परिवार की ओर से हमला किया गया था, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घर में घुसकर तोड़फोड़ की। एसएचओ के अनुसार, इस झगड़े में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं। फिलहाल सभी घायलों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट वीडियो की जांच के बाद मामले में कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।