अमृतसर-पुलिस ने ड्रग-तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया:महिला समेत-तीन आरोपी गिरफ्तार; गुरदासपुर-धमकी पर डीआईजी ने सतर्कता जताई, फरार गैंगस्टर के मामले पर कार्रवाई-जारी

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्करी और नार्को–टेररिज्म के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हेरोइन, आधुनिक विदेशी हथियार, और महंगी गाड़ियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई पंजाब सरकार की नशा और गैंगस्टर वाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है। डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस ने कुल 4 किलो 863 ग्राम हेरोइन, 4 विदेशी पिस्तौल (2 ग्लॉक और 2 पीएक्स-5), 2 राइफलें (एक पंप एक्शन सहित), 160 से अधिक जिंदा कारतूस और थार व आई-20 सहित तीन कारें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजूल अरोड़ा, दिलप्रीत कौर और प्रथम शर्मा के रूप में हुई है। अभिराज की मां नशे और हथियारों की लेन-देन में सक्रिय जांच में सामने आया है कि यह पूरा नार्को–टेरर मॉड्यूल कुख्यात गैंगस्टर सत्ता नेहरा और उसके सहयोगी अभिराज के इशारों पर चलाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार दिलप्रीत कौर, जो अभिराज की मां है, नशे के पैसों और हथियारों की लेन-देन में सक्रिय भूमिका निभा रही थी। गुरु नानक देव अस्पताल से एक आरोपी इलाज के दौरान फरार इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान DIG ने बताया कि जो गैंगस्टर मनी प्रिंस का जो गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें इलाज के दौरान गुरु नानक देव अस्पताल से एक आरोपी फरार हो गया। इस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। धमकी के चलते सुरक्षा अलर्ट वहीं दूसरी ओर, गुरदासपुर डीसी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। डीआईजी संदीप गोयल ने कहा कि इस धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।