सरपंच हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई:थोड़ी ही देर में अमृतसर पुलिस कमिश्नर मीडिया को देंगे पूरी जानकारी

अमृतसर में थाना सदर क्षेत्र में सरपंच हत्याकांड के आरोपियों से हुए एनकाउंटर के बाद सुरक्षा और जांच को लेकर शहर में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर कार्रवाई की और घायल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, थोड़ी ही देर में अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मीडिया को घटनाक्रम की पूरी जानकारी देंगे। इसमें एनकाउंटर की वजह, आरोपियों की पहचान और आगे की जांच प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी शामिल होगी। पुलिस कमिश्नर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को घटनास्थल की स्थिति, गिरफ्तारी की प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों के बारे में बताया जाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम जनता और मीडिया को पूरी पारदर्शी जानकारी दी जाएगी। इससे पहले पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और एनकाउंटर के दौरान किसी अन्य आरोपी के भागने की आशंका को देखते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। प्रशासन और पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। थोड़ी देर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे और मीडिया को घटनाक्रम की पूरी सच्चाई से अवगत कराया जाएगा।