अमृतसर में कुलवंत सिंह मनन का बड़ा बयान:CM मान पर तंज, 169 स्वरूप विवाद और सरोवर वायरल वीडियो की होगी जांच
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
अमृतसर में SGPC (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बयान पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि राजा साहिब बंगा गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 169 पावन स्वरूपों प्राप्त हुए हैं । मनन ने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक हैं, वह भी इस तथ्य को मानते हैं कि कोई भी स्वरूप अधिकृत तरीके से नहीं मिला। कुलवंत सिंह मनन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नास्तिकता दिखाई है, जबकि 50-50 अखंड पाठ और लड़ी वार प्रथा गुरुद्वारा साहिब में लगातार चल रही है। मनन ने कहा कि राजा साहिब का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसकी आस्था सिख संगत में सैकड़ों किलोमीटर दूर तक फैली हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि जो उन्होंने कहा कि राजा साहिब गुरुसाहिब के स्वरूप रखने योग्य नहीं हैं, इसकी वे निंदा करते हैं और मानते हैं कि मुख्यमंत्री को इस पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऐसा बयान हर जगह विवाद पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि ऐसे बयान से संगत में भ्रम और विवाद फैल सकते हैं। कल CM की पेशी पर SGPC करेगी सबूतों की जांच उन्होंने कल मुख्यमंत्री की पेशी का भी उल्लेख किया और कहा कि वह सबूतों के साथ अकाल तख्त साहिब पहुंचे थे। SGPC अपने नियमों और कानूनों के अनुसार सभी प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच करेगा और यदि कोई गलती हुई है तो उसका मूल्यांकन किया जाएगा। वायरल वीडियो में मुस्लिम व्यक्ति कुल्ला करता प्रतीत, जांच होगी इसके अलावा, उन्होंने श्री दरबार साहिब की वायरल वीडियो पर भी ध्यान आकर्षित किया। वीडियो में एक मुस्लिम भाईचारे का व्यक्ति सरोवर में कुल्ला- करता प्रतीत हो रहा था, जिसे संदिग्ध गतिविधि माना जा रहा है। SGPC के मुख्य सचिव मनन ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी। जांच में देखा जाएगा कि उस समय कोई सेवादार अपनी ड्यूटी में लापरवाह तो नहीं था। साथ ही वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल की जाएगी कि क्या यह वास्तविक घटना है या किसी प्रकार से एडिट किया गया है।



