अमृतसर में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज का निर्देश:लापता 328 पावन स्वरूप मामले में SGPC सरकार का सहयोग करेगी
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
अमृतसर से श्री अकाल तख्त साहिब के 328 पावन स्वरूप मामले को लेकर जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी राजनीतिक दल या संस्था को इस गंभीर मामले से सियासी लाभ नहीं उठाना चाहिए। ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सिखों के जगत ज्योति गुरु हैं और हर सिख में उनके प्रति गहरी श्रद्धा भावना होती है। उन्होंने बताया कि 328 पावन स्वरूप मामले की जांच के लिए पहले ही स. ईशर सिंह आधारित पड़ताल आयोग बनाया गया था। आयोग की रिपोर्ट में सामने आया कि कुछ भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों ने संगतों को मिलने वाले पैसे ट्रस्ट फंड में जमा नहीं किए और बिल भी काटे नहीं। रिपोर्ट में कुल 16 दोषियों के नाम शामिल हैं, जिनके खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने विभागीय कार्रवाई पूरी कर दी है। पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी पहले इस मामले की गंभीरता को सार्वजनिक मंच से बता चुके हैं। ज्ञानी कुलदीप सिंह ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अधिकार क्षेत्र में पंथ ने कभी भी सरकार की दखलअंदाजी स्वीकार नहीं की और आगे भी नहीं करेगा। वर्तमान स्थिति में समिति के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह को केवल सरकार के साथ सहयोग करने का अधिकार दिया गया है। मीडिया और सोशल मीडिया पर चेतावनी जत्थेदार ने मीडिया, सोशल मीडिया और वेब चैनलों पर फैल रही अफवाहों और विवादित टिप्पणियों पर कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति, संस्था या राजनीतिक धड़े को दोषारोपण या बयानबाजी से बचना चाहिए। अगर ऐसा किया गया, तो श्री अकाल तख्त साहिब सख्त नोटिस लेगा। संगत के लिए संदेश ज्ञानी कुलदीप सिंह ने संगत से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि न्याय सुनिश्चित करने और पंथ के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।



