लोहड़ी व गणतंत्र दिवस को लेकर अमृतसर बस-स्टैंड पर सख्त-सुरक्षा:एसीपी अनुभव जैन की अगुवाई में विशेष चेकिंग अभियान

अमृतसर में लोहड़ी और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर के मुख्य बस स्टैंड पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष सुरक्षा और चेकिंग अभियान चलाया गया। आज एसीपी अनुभव जैन की अगुआई में थाना रामबाग के पुलिस अधिकारियों और बस स्टैंड पुलिस चौकी की टीम ने आने-जाने वाले हर यात्री और उनके सामान की सख्ती से जांच की। एसीपी अनुभव जैन ने बताया कि डीजीपी पंजाब और पुलिस कमिश्नर अमृतसर के निर्देशों के तहत यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहारों और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को समय रहते रोका जा सके। संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए नाकाबंदी की गई है और पूरे इलाके में रिकॉर्डिंग भी की जा रही है। एसीपी जैन ने आम लोगों से अपील की कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति, लावारिस वस्तु या कोई खतरनाक सामग्री दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। चाइना डोर के खिलाफ अभियान तेज, दुकानदारों को सख्त निर्देश इस दौरान एसीपी अनुभव जैन ने चाइना डोर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इलाके की दुकानों को चाइना डोर न बेचने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। दुकानदारों के साथ लगातार चेकिंग और बातचीत की जा रही है और यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चाइना डोर का इस्तेमाल न करें और अगर कहीं इसकी बिक्री हो रही हो तो नजदीकी थाना, डिवीजन या बस स्टैंड पुलिस चौकी को इसकी जानकारी दें। एसीपी जैन ने बताया कि बस स्टैंड पर पहले से ही एआरपी की एक टीम तैनात है और एक अतिरिक्त टीम भी लगाई गई है। दोनों टीमें मिलकर पूरे दिन सख्त चेकिंग करेंगी। अंत में उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि लोहड़ी और गणतंत्र दिवस को शांति, सौहार्द और देश की गरिमा के अनुरूप मनाएं और एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।