वसूली के खिलाफ अमृतसर की होलसेल मार्केट बंद:दुकानदारों ने सड़क जाम कर पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
अमृतसर शहर की सबसे बड़ी होलसेल IDH मार्केट के दुकानदारों ने गुंडागर्दी और जबरन वसूली ('महीना' तंत्र) के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज बाजार पूर्णतः बंद रखा। व्यापारियों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। दुकानदारों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व पिछले दो वर्षों से उन्हें धमकियां देकर पैसों की उगाही कर रहे हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। ताजा विवाद रविवार रात तब शुरू हुआ जब नशे की हालत में एक आरोपी ने एक दुकानदार की कार में जमकर तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद व्यापारियों का धैर्य जवाब दे गया। IDH मार्केट एसोसिएशन के प्रधान नानक सिंह ने बताया कि दो युवक लगातार मार्केट में दहशत का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा, "ये लोग पहले रेहड़ी-पटरी वालों को निशाना बनाते थे, लेकिन अब दुकानदारों से हर महीने वसूली की मांग की जा रही है। पैसे न देने पर दुकान बंद करवाने और जान से मारने की धमकियां दी जाती हैं।" प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि वे सरकार को ईमानदारी से टैक्स देते हैं, ऐसे में वे किसी गुंडे को 'महीना' देने के लिए मजबूर नहीं हैं। सड़क जाम होने के कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि सुरक्षा के अभाव में उनके पास प्रदर्शन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। व्यापारियों ने मांग की है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।



