अमृतसर| अंदरूनी गेट सुल्तानविंड स्थित भूषणपुरा इलाके की पार्क इन दिनों चूहों का अड्डा बनी हुई है। पार्क में चूहों ने जगह-जगह गड्ढे खोद दिए हैं, जिससे पूरी पार्क गंदगी से भरा नजर आता है। चूहों द्वारा खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढों के कारण मिट्टी धंस रही है और पार्क की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पार्क में लगी फिटनेस मशीनें भी इस कारण उपयोग में नहीं लाई जा पा रही हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए पार्क असुरक्षित हो गई है। इतना ही नहीं, पार्क की बाहरी साइड की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है। - नेहा कुमार निवासी भूषणपुरा।



