भास्कर न्यूज | अमृतसर हल्का उत्तरी के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कॉलोनी में पिछले कई महीनों से जारी पानी की समस्या से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए भाजपा नेता अक्षय शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाया है। क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट और दूषित पानी की समस्या का संज्ञान लेते हुए अक्षय शर्मा ने मंगलवार को भारी संख्या में वाटर कूलर और पानी की मोटरें लेकर कॉलोनी पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजनीति में समस्याओं पर केवल शोर मचाना काफी नहीं है, बल्कि धरातल पर समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। स्थानीय निवासियों को राहत सामग्री सौंपते हुए अक्षय शर्मा ने सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि यह इलाका सीनियर डिप्टी मेयर का अपना क्षेत्र है, फिर भी यहां की जनता नर्क जैसा जीवन जीने को मजबूर है। लोग कई बार अपनी समस्या लेकर उनके पास गए, लेकिन हर बार उन्हें केवल झूठे आश्वासनों के साथ वापस भेज दिया गया। शर्मा ने कहा कि जब कॉलोनी के थके-हारे लोगों ने उनके कार्यालय आकर अपनी आपबीती सुनाई, तो उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर सबसे पहले लोगों की प्यास बुझाने का संकल्प लिया। अक्षय शर्मा ने बताया कि दूषित पानी के कारण इलाके में बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया था, जिसे देखते हुए उन्होंने ‘फ्री जल सेवा' शुरू की है। इसके तहत न केवल लोगों के घरों में वाटर कूलर पहुंचाए जा रहे हैं, बल्कि जिन गरीब परिवारों के पास पानी खींचने का साधन नहीं था, वहां अपने साथियों के सहयोग से नई मोटरें भी लगवाई जा रही हैं। अक्षय शर्मा ने दोहराया कि वह हल्का उत्तरी की जनता के साथ केवल चुनावों के लिए नहीं, बल्कि एक सच्चे सेवक के रूप में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।



